बाइडन प्रशासन ने पलटी ट्रंप सरकार की नागरिकता नीति, देना होगा 2008 जैसा ही टेस्ट

By: Ankur Wed, 24 Feb 2021 7:08:31

बाइडन प्रशासन ने पलटी ट्रंप सरकार की नागरिकता नीति, देना होगा 2008 जैसा ही टेस्ट

अमेरिकी नागरिकता लेने की निति पर कई संशय बने हुए थे। अब बाइडन प्रशासन ने ट्रंप सरकार की नागरिकता नीति को पलट दिया। इसके बाद फिर से साल 2008 की तरह ही नागरिकता के लिए टेस्ट देना होगा जिसमें 100 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। ट्रंप प्रशासन ने पिछले साल नागरिकता टेस्ट के फार्मेट में बदलाव किया था। जिसके तहत पूछे जाने वाले सवालों की संख्या बढ़ाकर 100 से 128 कर दी गई थी और सही जवाब के मूल्यांकन में राजनीतिक और वैचारिक पक्ष जोड़ा गया था।

यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) ने सोमवार को घोषणा की कि 1 मार्च 2021 से नागरिकता के लिए 2008 वाली प्रक्रिया ही मान्य होगाी। यूएसजीआईएस ने कहा, ट्रंप सरकार के इस फैसले से देश में जाने अनजाने कौशल की संभावित बाधाएं हो सकती हैं। ऐसे में उन नियमों को बदलकर पुन: पहले वाली प्रक्रिया को बहाल करना हमारी कानून आव्रजन प्रणाली में विश्वास बहाल करने के कार्यकारी आदेश के अनुरूप है। इससे नागरिका हासिल करने की बाधाएं दूर होंगी और इसकी प्रक्रिया सभी पात्र व्यक्तियों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगी।

ये भी पढ़े :

# फेसबुक और ऑस्ट्रेलिया के बीच का टकराव हुआ खत्म, दोबारा से समाचार पेज होंगे बहाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com